Sometimes, a few sweet words are enough to make her smile. cute shayari for girls is a beautiful way to express love, respect, and admiration in a fun and emotional style. Whether you’re trying to impress a beautiful girl, send a romantic message, or just make her feel special — these cute and heart-touching lines say it all.
From love shayari to tareef lines in English, you’ll find everything here to make her day brighter.
Best Cute Shayari for Girls in English

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से भी प्यारी हो।
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थीं, आज भी हमारी हो।
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो तुम,
तुम ही ज़िंदगी हो मेरी, इस बात को मान लो तुम।
तुम्हें देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है, जब चाहे मांग लो तुम।
मेरी दुनिया सिर्फ़ वहीं तक है,
जहां तक तेरा साथ है।
जादू है तुम्हारा हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में।
कल जब देखा था तुम्हें सपने में रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मेरी खुशी है।
मुस्कुराते रहना इस तरह हमेशा के लिए,
क्योंकि तेरी इसी मुस्कान में मेरी जान बसी है।
मेरे होंठों से तेरे होंठों को गीला कर दूं,
तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दूं।
तू इस कदर प्यार करे कि प्यार की हो इंतिहा।
नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना।
क्या बताऊं इसी दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना।
प्यार करना आसान है मेरा दोस्त,
पर मुश्किल है उसे निभाना।
प्यार तो हर कोई कर लेता है इस दुनिया में,
पर मुश्किल है सच्चा प्यार पाना।
जब भी देखता हूं तुम्हें,
लगता है ये दिन नया है मेरा।
निगाहें तुम्हें ही देखना चाहती हैं,
ये दिल मेरा आखिर क्या कह रहा है।
Romantic Cute Shayari to Impress a Girl

हम वैसे तो पति-पत्नी नहीं हैं,
लेकिन हममें पति-पत्नी से भी ज़्यादा प्यार है।
हम कानून से पति-पत्नी नहीं हैं,
पर दिल से तू मेरी पत्नी है और मैं तेरा पति हूँ पगली।
भगवान भी अजीब कमाल करता है,
अनजाने को इतना अपना बना देता है कि उसके बिना रहा नहीं जाता।
छोटा सा मेरा दिल तू चुरा ले गई,
और फिर उस पर तेरा नाम क्यों लिख दिया?
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़,
अगर कोई है – तो वो है सच्चा प्यार।
बीवी ऐसी हो जो दारू के साथ बैठे,
दारू पीकर रोने वाली नहीं।
ज़िंदगी भर का साथ देना मुझे,
अगर कोई पूछे तू कौन है, तो कहना – मेरी जान है।
बीवी थोड़ी नटखट और नन्ही होनी चाहिए,
झगड़ा हो तो उसे गोद में उठा के फेंक सको।
तू शादी करेगी या नहीं वो बाद की बात है,
पर मैं तुझसे सात जन्मों तक प्यार करूंगा, ये वादा है।
बीवी भले ही छोटी कद की हो,
मगर उसमें दम पूरे जमाने को टक्कर देने का होना चाहिए।
झगड़े तो बहुत करता हूँ,
पर प्यार उनसे डबल करता हूँ मैं, पगली तुझसे।
पत्नी ऐसी होनी चाहिए जो लड़ती भी हो,
हक से मारती भी हो, पर हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हो।
छोटी कद वाली लड़कियाँ और पत्नियाँ,
सच में बहुत प्यारी लगती हैं यार।
पत्नी वही होनी चाहिए जो मेरे माँ-बाप को,
अपने माँ-बाप जैसा समझे।
पत्नी वो होनी चाहिए जो इज़्ज़त करना जाने,
झगड़ा तो गर्लफ्रेंड भी करती है।
Tareef Shayari for Beautiful Girl in English

💞Ye aankhein bhi unki kisi
nazm ki tarah khoobsurat hain…
Koi inhe padh le agar
Ek baar to shayar ho jaaye.
Unhone kaha tumhari aankh khoobsurat hai!!
Humne bhi keh ___diya aapke khwaab
Jo dekhte hain.
Aaj bhi wo kajal lagati hai,
Pagli hai…
Use pata nahi mujhe to
Uski aankhein bhi pasand hain.
Tumhare paanv kasam se
Bahut hi pyaare hain,
Khuda kare mere bachchon ki
Inmein jannat ho.
Besabr aankhon ki tadap
Aur bhi badh jaati hai,
Jab ye dil tumhare
Deedaar ki zid karta hai.
Bahut kuch likhna chahte hain
Tumhare baare mein, wo kya hai na…
Tumhare maamle mein hum shabdon se
Gareeb ho jaate hain…!!!
Tera naam loon zubaan se,
Jaise gungunaata savera,
Tera hona hi hai jeene ki
Mere liye sabse bada sahaara.
Suno uski tareef kuch aise hai,
Ek jahaan ho jaise uski mutthi mein.
Main umr bhar nahi de saka
Jinka jawaab,
Unki aankhein ek mulaqat mein
Hum se wo sawaalaat kar gayin.
Ye husn bhi, kitni buri cheez hai,
Jis ne daali, buri nigaah daali.
2 Line Cute Shayari for Girl in English

Aankhon ki chamak se hi to, dil ke khwaab sajte hain,
Teri har ek ada mein, mere armaan palte hain.
Laazmi hai chehre par til hona,
Khoobsurat chehre par pehredari bhi zaroori hai.
Apne mehboob ko ghazal mein sawarun kaise,
Woh mere khyaal se badh kar khoobsurat hai.
Jab tera khyaal mera daaman choomta hai,
Har taraf fizaaon mein saawan jhoomta hai.
Tumse takraaye to maaloom hua,
Haadse bhi khoobsurat hua karte hain.
Zikr jab chhid gaya qayamat ka,
Baat pahunchi teri jawaani tak.
Tera naam loon labon se, jaise koi sacchi dua,
Tere bina ye dil hai adhoora, jaise bin chaand ki raat.
Dheere se labon par utra ye sawaal,
Woh zyada khoobsurat hai ya uska khyaal?
Behad khoobsurat “ghazal” ho tum,
Tumhe har pal gungunaata hoon main..
Cute Shayari for Girlfriend in English

Chaand ke husn pe har
Shakhs ka haq hai mansoor,
Main use kaise kahun,
“Raat ko nikla na kare.”
Humein likhni hai un par
Ek poori kitaab…
Unki tareefein chand lafzon mein
Humse bayan nahi hongi.
Tumhari adaon ka kya kehna,
Jaise chaandni raat ho,
Tumhari tareef mein har
Dil ka armaan ho.
Kya likhun teri tareef-e-soorat mein yaar,
Alfaaz kam pad rahe hain
Teri masoomiyat dekhkar.
Yahi chehra yahi aankhen yahi
Nazaakat bas yahi rangat nikle,
Tarashun jab main koi khwaab,
Toh bas teri surat nikle.
Tadap rahi hain meri saansein
Tujhe mehsoos karne ko,
Khushboo ki tarah bikhar
Jao toh kuch baat bane.
Kya husn kya jamaal hai,
Kya rang-roop hai,
Woh bheed mein bhi jaye toh
Tanha dikhayi de.
Zindagi kiston mein jee kar kya karenge sahab,
Rishte mein jee kar dekho
Iska maza hi kuch alag hai.
Tareefon ke pul baandhna toh
Mujhko aata nahi,
Lekin tera har kaam mujhe
Nishabd kar deta hai.
Yeh aaina kya dega
Unke husn ki khabar,
Meri aankhon se aakar wo poochein
Ki kitne khoobsurat hain wo.
Hazaron gulaab hain mehfil mein,
Par mere wala gulaab
Sabse khoobsurat hai.
Teri tareef ke kaabil
Har lafz nahi hota,
Tu woh kitaab hai
Jise har koi padh nahi paata.
Ishq ke phool khilte hain
Teri khoobsurat aankhon mein,
Jahan dekhe tu ek nazar
Wahan khushboo bikhar jaaye.
Bewajah si hansi aur
Har pal tera khyaal,
Bas ek jhalak se teri,
Ho gaya paaglon sa haal.
Na mila kar udaas logon se,
Husn tera bikhar na jaaye kahin.
Love Shayari for Girls – Emotional & Heartfelt
कपड़ों से ख़लल न आ जाए मुलाक़ात में,
हम आपसे बे-लिबास मुलाक़ात चाहते हैं।
कुछ अजीब सा महसूस होता है तुम्हें देख कर,
समझ नहीं आता कि जान आती है या निकल जाती है।
मेरे हिस्से में तुम रहो बस,
बाक़ी सारा जहां लोगों को मुबारक।
तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा,
जब भी लेता हूँ,
बड़ा सुकून मिलता है।
तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते हैं,
तुम खुद ही सोचो, तुम्हारे जैसा कोई और है क्या?
तुम भी अगर ऐसे सीने से लगाओ तो मेरी,
सारी स्ट्रेस दूर हो जाएगी।
वैसे तो तमाम बातें ही भली हैं उसकी,
पर जिस लम्हे वो “जी” कहती है, वो लम्हा मैं जी लेता हूँ।
ज़िंदगी के हर फ़साने को जिया है,
खुद से ज़्यादा तुमसे ही इश्क़ किया है।
क्या ग़ज़ल, क्या नज़्म, क्या शायरी,
मेरे तो हर लफ़्ज़ का मतलब बस तुम ही हो।
हम तेरे इश्क़ में इस मुकाम पर आ चुके हैं,
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना भी गुनाह है।
Cute Shayari for Girl in Hindi Text (Roman English)
Dil ki tareef aur kya hogi,
Ek khilona jo toot jaata hai.
Meri tareef hi
Kuch is tarah ki usne,
Khud ki hi tasveer ko
Sau dafa dekha maine.
Inhi ko sukoon,
Inhi ko qahar likha hai,
Humne teri aankhon ko
Khoobsurat sheher likha hai.
Teri hansi ke jalwon ka kya kehna,
Yeh dil har baar
Tujhme hi kho jaata hai.
Har baar hum par ilzaam
Laga dete ho mohabbat ka…
Kabhi khud se bhi poocha hai
Itni khoobsurat kyun ho?
Tere husn ko parde ki zarurat hi kya hai zaalim…
Kaun rehta hai hosh mein,
Tujhe dekhne ke baad?
Teri aankhein hain kisi jheel ki tarah,
Tera yeh roop khilte gulaab ki tarah,
Zameen par ho tum
Us chaand ki tarah.
Yun to hazaaron mil jaate hain
Rulaane wale,
Bas nahi milte hain to
Aap jaise hansaane wale.
Tere baare mein likhna to
Hum bahut kuch chahte hain,
Adaayein tum mein itni hain ki
Lafz kam pad jaate hain.
Umr nahi thi ishq karne ki,
Bas ek chehra dikha
Aur gunaah kar baithe.
Tu har cheez maang le,
Har cheez qurbaan hai,
Tum bas ek baat ka khayal rakhna,
Jaan mat maangna,
Kyunki tum hi to meri jaan ho.
Teri tasveer dekhkar hi
Hoti hai ab subah meri,
Tujhse hi judi hai ab
Zindagi aur taqdeer meri.
Naam sunte hi tumhara
Ye lab muskurate hain,
Raaz ki ye baat ye besharam
Yoon hi sabko batate hain.
Cute Shayari for Girl for Instagram Captions
हाय तेरे चेहरे की ये मुस्कुराहट,
दुआ है कभी ख़त्म न हो।
आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
जब कभी हम उनके सामने आते हैं।
आप ही के बिना हूँ क्यों बेचैन,
आप ही क्यों मेरी ज़रूरत हैं,
वहम इतना हसीन नहीं होता,
वाकई आप बहुत खूबसूरत हैं।
ज़िंदगी रही तो हर दिन याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना कि खुदा ने याद कर लिया है।
तुम मेरे दिल का सुकून बनते जा रहे हो,
और मुझे ये सुकून सारी ज़िंदगी चाहिए।
मैं बहुत खुशक़िस्मत हूँ,
क्योंकि मेरे पास तुम हो।
कितनी ग़ौर से देखा होगा मेरी आँखों ने तुम्हें,
कि तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीन ही नहीं लगा।
एक तुम और ये नखरे तुम्हारे,
एक हम के सदके तुम्हारे।
जिस घड़ी मेरी आपसे बात होती है,
वही घड़ी मेरे लिए ख़ास होती है।
कहानी नहीं, ज़िंदगी चाहिए,
तुझ सा कोई नहीं… बस तू ही तो चाहिए।
नथली तो थी ही कमाल की,
होंठ… खैर, छोड़िए जाने दीजिए।
Beautiful Lines to Make a Girl Smile
Teri hansi mein chhupi hai ek roshni si,
Jaise andheron mein jagmagati koi kiran ho tu.
Tere bolne ka andaaz hai kuch khaas,
Jaise har lafz mein chhupi ho ek pyaari si raaz.
Tu chale toh hawa bhi geet gaa deti hai,
Phool bhi tere kadmon se muskara dete hain.
Tere bina sab kuch adhoora sa lage,
Tere saath toh khud se bhi pyaara lage.
cute shayari for girls
Mausam bhi badal jaye teri muskurahat se,
Tu ho toh har din ek nayi shuruaat se.
Tu udaasi mein bhi khushboo si lagti hai,
Teri aankhon mein har khwab sach lagti hai.
Aise hi muskurati rehna sada,
Tere is chehre se meri duniya saja.
Na ho tere chehre pe kabhi gham ka saaya,
Tu bas khush rahe — yahi har dua mein chhupa paaya.
Heart Touching Shayari for Girl
बाल बनाने से लेकर चोटी भी बनाऊँगा,
आप हाँ तो करें, आपके लिए चूल्हे पर रोटी भी पकाऊँगा।
आसमान पर नज़र है लोगों की,
चाँद उनका वहीं पे रहता है,
मैं मगर आसमान पे क्या ढूंढूं,
चाँद मेरा ज़मीन पे रहता है।
तेरे हुस्न को यूँ ही नहीं देखा हमने,
तेरा चेहरा है जैसे नूर का टुकड़ा,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा है,
तुझसे जुदा हो जाना मेरे लिए नामुमकिन सा है।
दिल की बात तेरी आँखों से बयां होती है,
तेरी मुस्कुराहट मेरे अरमान बन जाती है,
तेरा साथ हो तो हर ग़म ख़ुशी में बदल जाता है,
तू मेरी ज़िंदगी का वो अनमोल तोहफ़ा है।
ना जाने कितने ख्वाब पाल रखे हैं,
इन आँखों की औकात तो देखो।
cute shayari for girls
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुक़ाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही माँगते हैं रब से,
कि अगले जनम में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आए।
अगर थक जाओ कभी तो हमसे कहना,
हम उठा लेंगे तुमको अपनी बाहों में।
आप एक बार प्यार करके तो देखो हमसे,
हम खुशियाँ बिछा देंगे आपकी राहों में।
कुछ उलझे सवालों से डरता है दिल,
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल,
किसी को पाने की अब कोई चाहत नहीं,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता है दिल।
Sweet Shayari for Her to Express Your Feelings
जब से तुम्हें देखा, दिल ने बस यही कहा,
यही है वो जो मेरी तक़दीर में लिखा।
अब पूछता हूँ दिल की गहराई से,
क्या तुम बनोगी मेरी — सदा के लिए?
तेरी मुस्कान में है मेरी सारी खुशी,
तेरी मौजूदगी में मिलती है ज़िंदगी को सुकून सी।
अगर कह दो “हाँ”, तो बन जाऊँ सबसे खुशकिस्मत,
क्या करोगी तुम मेरा साथ कुबूल आज की इस घड़ी?
हर पल जो तुम्हारे साथ बीता,
वो किसी ख़्वाब से कम नहीं था।
अब पूछता हूँ इस दिल की गहराई से,
क्या तुम बनोगी मेरी ज़िंदगी भर की परछाई से?
तेरे प्यार ने भर दी है ज़िंदगी की खाली राहें,
अब कह दो “हाँ”, और हमेशा के लिए साथ निभा देना।
तेरी एक झलक से धड़कनें तेज़ हो जाती हैं,
क्या तुम मेरी ज़िंदगी को मुकम्मल बना दोगी?
लफ़्ज़ कम हैं, पर दिल सब कुछ कह जाता है,
Propose Day पर पूछता हूँ — क्या तुम मेरा साथ निभाओगी?
बिना कुछ कहे तूने दिल चुरा लिया,
अब इसे हमेशा के लिए रख लोगी क्या?
तू ही है मेरा “हमेशा”, तू ही है मेरा “अब से”,
क्या मेरी दुनिया को अपना नाम दोगी बस एक जवाब से?
हर धड़कन में बस तेरा नाम आता है,
क्या मेरे इन सपनों को हकीकत बना दोगी — ये पूछता है दिल आज Propose Day पर।
Best Shayari for Girl in English for Love and Affection
उस क़दर कशिश है तेरी अदाओं में,
अगर हम तुम्हारी जगह होते, तो खुद से ही मोहब्बत कर बैठते।
तेरी एक कलाई थामने की ख्वाहिश में,
गाँव में चूड़ियों की दुकान लगाने का इरादा बना लिया है।
cute shayari for girls
बहुत पुराने अफ़साने ये गवाही देते हैं,
कभी ज़मीन पर मोहब्बत की हुकूमत हुआ करती थी।
क्या समझते हो तुम इश्क़ को,
ये सिर्फ़ चार अक्षरों का नहीं, एक सज़ा जैसा लफ़्ज़ है।
बैठे हैं आगे की कतारों में तुझे निहारने को,
वरना खाली क्लासरूम में भी हम पीछे बैठने वाले थे।
अपनी मुट्ठी में जैसे कोई जुगनू छुपा रखा हो,
तेरे नाम को हम हर रोज़ चुपके से पढ़ लेते हैं।
तेरी आवाज़ में वो सहर की महक सी बात है,
दिल करता है, तेरे लहजे को चूम लूं बार-बार।
cute shayari for girls
मेरी पूरी ज़िंदगी के सफ़र पर भारी है,
वो एक लम्हा, जो तेरे इश्क़ में ठहर गया था।
हम ही शायद शुरू में इश्क़ को समझ न पाए,
वरना तुझसे मिलने की दुआएं कम न की थीं कभी।
Flirty Shayari for Girls with a Cute Twist
तुम ग़ुस्से में भी बड़ी ग़ज़ब लगती हो,
ये वो सच है जो शायद तुम न मानो,
तुम्हारे ग़ुस्से में भी जो प्यार छुपा है,
वो समझना आसान नहीं… पर उस पर तुम्हारा
थोड़ा मुस्कुरा देना मानो मेरी हर दुआ मुकम्मल हो गई हो।
तुम जो बाहर निकलीं तो सितारों ने भी अपना रुख बदल लिया,
तुम्हारी रौशनी ही कुछ ऐसी है कि चाँद ने भी
खुद को बादलों में छुपा लिया।
अरे क्या आज चाँद ज़मीन पर आ गया है?
आपकी इस खिलखिलाहट की आखिर वजह क्या है?
वैसे तो आप वो ताज हैं जिसकी चमक ही काफी है,
पर आपकी मुस्कान उस ताज की वो शान है,
जिसकी आरज़ू पूरा ज़माना करता है।
गुलाब भी शर्मा जाता होगा तुम्हारी आहट सुन के,
तुम चाँद को भी हरा दो अपनी अदाओं से,
तुम क़ुदरत की वो शायरी हो जिसके दीवाने
घूमें हर गली-मोहल्ले में… पर तुम्हारा दीदार,
हो ऐसी तक़दीर लिखवाई है तो सिर्फ़ हमने।
तेरी मुस्कान पर मैं जान वार जाऊँ,
तेरे हर आँसू को मैं मोती सा सजाऊँ,
तू वो क़यामत है जिसकी राह तकता जाऊँ,
तेरा आना मेरी ज़िंदगी में
ख़ुदा का वो तोहफ़ा है जिसे मैं सरमाथे पर सजाऊँ।
cute shayari for girls
जब से दीदार किया है, ज़िंदगी ज़िंदगी सी लगती है,
हर रात अब हमें चाँदनी सी लगती है,
देखकर उन्हें आज हमने ये जाना कि
इंसान के हुस्न में परी हो तो कैसी लगती है।
कभी मैं जो कह दूँ मोहब्बत है तुमसे,
तो मुझे खुदा के लिए ग़लत मत समझना,
क्योंकि मेरी ज़रूरत हो तुम — बहुत ख़ूबसूरत हो तुम।
हैं फूलों की डाली ये बाँहें तुम्हारी,
है खामोश जादू निगाहें तुम्हारी,
जो काँटे हैं सब अपने दामन में रख लो,
सजाऊँ मैं कलीयों से राहें तुम्हारी।
Emotional Shayari for Girl Who Means Everything
काट आया हूँ मैं तन्हाई के ज़िंदान का दुख,
अब मुझे मेरी ज़ुलेखा से मिलाया जाए।
बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता।
सौ बार चमन महका, सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक, दिल की वही तन्हाई।
ना कोई चाप, ना आहट, ना गुफ्तगू, ना सवाल,
कहाँ लुटते हैं ख़यालों के कारवां — देखो।
इस आलम-ए-वीरान में क्या अंजुमन आराई,
दो रोज़ की महफ़िल है, एक उम्र की तन्हाई।
cute shayari for girls
कर ली मैंने तन्हाई से दोस्ती, आज़मा के सारे सपने,
भरोसा रख के देखा, फिर कोई काम ना आया।
अब तो उनकी याद भी दिल में नहीं आती,
तन्हाई भी अब कितनी तन्हा हो गई है।
महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं,
जिसे भी करीब से देखो, तन्हा ही मिलता है।
आज कुछ यूं महसूस हुई तन्हाई,
जैसे लोगों ने दफना के छोड़ दिया हो।
मोहब्बत भी देती है कई तोहफ़े,
शर्म एक है, जुदाई दूसरा, और तन्हाई एक और।
Funny and Cute Shayari for Girl to Make Her Laugh
तुम्हारी बातों में कुछ तो बात है,
हर बात में थोड़ा सा स्वाद है।
कभी मैगी जैसी झटपट हो जाती हो,
कभी राजमा-चावल जितनी खास लगती हो।
तुम्हारी हँसी का कोई जवाब नहीं,
बिलकुल वैसी जैसे छुट्टी की पहली सुबह होती है कहीं।
गुस्सा भी ऐसा करती हो जैसे मोबाइल स्लो हो गया हो,
और फिर दो मिनट बाद ख़ुद ही रिस्टार्ट हो जाती हो।
cute shayari for girls
कभी बातों में तकरार हो जाती है,
तो मुँह फुला के टेडी बियर बन जाती हो।
और जब मनाओ तो दिल ऐसा पिघलता है,
जैसे आइसक्रीम गर्मी में जल्दी से गलता है।
तुम्हारी नाक, आँखें, और स्टाइल कमाल है,
तुम्हारे बिना सब कुछ थोड़ा बेमजा सा हाल है।
सीधा-सादा कहूँ तो इतना ही कहना है,
तुम हर दिन को स्पेशल बनाने वाला ताज़ा बहाना है।
Impressive Shayari for Girl with Deep Feelings
तन्हाई गुज़र जाती है ज़िंदगी,
लोग तसल्ली तो देते हैं, साथ नहीं देते।
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िंदगी, जैसे
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।
मेरा और इस चाँद का मुक़द्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है, मैं हज़ारों में तन्हा।
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाक़िफ़ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।
तड़प कर मैंने तौबा तोड़ डाली,
तेरी रहमत पे इल्ज़ाम आ रहा था।
बिखरा वजूद, टूटे ख्वाब, सुलगती तन्हाइयाँ,
कितने हसीन तोहफ़े दे जाती है ये मोहब्बत।
ख़बर सबको थी मेरे कच्चे मकान की,
फिर भी लोगों ने दुआ में बस बरसात माँगी।
Shayari for Special Girl in Your Life
तेरी बातों में वो मिठास है जो लफ़्ज़ों में नहीं,
तेरे साथ हर लम्हा जादू सा लगता है कहीं।
तू नाराज़ हो जाए तो लगता है जैसे
रौशनी रूठ गई हो आसमान से।
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे हसीन दुआ है,
जिसे माँग कर नहीं, किस्मत से पाया है।
तेरी मुस्कान में बसती है मेरी सारी खुशी,
तेरे बिना ये दिल अधूरा सा लगता है अभी।
cute shayari for girls
तेरी हर आदत अब आदत सी लगती है,
तेरे बिना अब कोई भी राहत नहीं लगती है।
मैंने नहीं देखा फरिश्तों को कभी,
पर तुझे देखकर यक़ीन हो गया है —
कि रब भी कभी-कभी बहुत प्यार से बनाता है।
तेरी मौजूदगी मेरी सबसे बड़ी ताक़त है,
और तेरा साथ — मेरी सबसे बड़ी हसरत।
Romantic Messages and Cute Shayari for Girl
तुम मेरी सुबह की पहली सोच और
रात का आखिरी ख्वाब हो।
हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना लगता है,
तुमसे मिलकर ही दिल को सुकून मिलता है।
cute shayari for girls
तू है तो हर चीज़ खूबसूरत है,
वरना रंगों की भी एक हद होती है।
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है
जैसे सारा जहां रोशनी से भर गया हो।
तुम्हारी हँसी सबसे प्यारी लगती है,
मेरे दिल को सबसे ज्यादा सवारी लगती है।
चाँद की रौशनी से भी ज्यादा
तेरा चेहरा चमकता है,
तू जब सामने आती है
तो दिल बेइंतहा धड़कता है।
तू जब-जब सामने आती है,
दिल को इक सुकून सा मिल जाता है,
तेरी हर बात में बस मोहब्बत मिलती है,
तेरा हर लहजा मुझे अपना बना जाता है।
ना गुलाब चाहिए, ना चाँद सितारे,
बस तेरा साथ चाहिए उम्र भर के लिए हमारे।
तेरे नाम से ही दिल धड़कता है,
तेरे साथ हर मौसम महकता है,
तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है,
तू है तो ये जीवन एक ख्वाब सा लगता है।
Love Quotes and Shayari for a Girl You Like
- “In your smile, I find my peace. In your eyes, I see my forever.”
- “You’re not just the girl I love. You are the rhythm my heart beats to.”
- “Meeting you was fate, becoming your friend was choice, but falling in love with you was beyond my control.”
- “With you, I’ve found a love I never knew existed — gentle, pure, and endless.”
- “I don’t need a perfect life, I just need you beside me to make it beautiful.”
- “Your love is my favorite melody — I could listen to it for eternity.”
- “You’re the only person I want to fall asleep next to and wake up with — forever.”
- “If I had to choose between breathing and loving you, I’d use my last breath to say I love you.”
- “Every moment with you is like a beautiful chapter in my favorite love story.”
- “You’re my today and all of my tomorrows.”
Final Thoughts
I hope you like our cute shayari for girls. If you have any doubt, query or you want to add some more cute shayari for girls do not hesitate to hit the comment section below. We will love to publish your cute shayari for girls on our website.
THANK YOU!